पूरा नाम कल्पना जीन पियरे हैरिसन ( शादी से पहले कल्पना बनारसी लाल चावला ) जन्म 17 मार्च 1962 स्थान करनाल,हरियाणा,भारत पिता बनारसी लाल चावला माता संज्योती चावला पति जीन पियारे हैरिसन भारत की इस ‘कल्पना’ की उड़ान कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगी । अनंत अंतरिक्ष सभी के मन में एक जिज्ञासा उत्पन्न करता है। आज भी हमारा यह सपना है कि एक बार अंतरिक्ष में जाएं और देखें कि वहां से हमारी धरती कैसी दिखती है, लोगों ने देखा होगा। लेकिन, यथार्थ में अंतरिक्ष में पहुंच पाने वाले विरले ही हैं। उन्हीं में से एक हैं भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष-यात्री, कल्पना चावला। कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था इनके पिता का नाम बनारसी लाल चावला तथा माता का नाम संज्योती चावला था कल्पना अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं। जब वह आठवीं कक्षा में पहुंचीं, तो उन्होंने अपने पिता से इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की। लेकिन, कल्पना के पिता उन्हें डॉक्टर या शिक्षक के रूप में देखने का सपना बुन रहे थे। कल्पना अक्सर अपने पिता से पूछा क...
Daily General Knowledge (ShortGKtricks) 2022: Static GK Questions and answers with Shortgktricks for all Competitive exams , Exams updates for SSC RRB NTPC etc
Comments
Post a Comment